Home » सलकनपुर मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मध्यप्रदेश

सलकनपुर मंदिर के पास स्थित दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मध्यप्रदेश/सीहोर। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर के पास लगी दुकानों में देर रात अचानक आग लग गई। आगजनी में कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया गया। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले में एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि दो दुकानों में आग से क्षति हुई है। दुकानदारों का कहना है कि लाखों का नुकसान हुआ है। इसमें दो दुकानों पर पूजा पाठ के सामान और एक ढाबे में नुकसान हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अभी आरंभिक जांच में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें एक व्यक्ति दुकान के पास खड़ा है और वहां कचरा भी पड़ा है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Search

Archives