Home » आखिरकार स्टंटबाज हुए गिरफ्तार : कान पकड़कर पुलिस से कहा- माफ कर दीजिए साहेब, अब नहीं होगी ऐसी गलती
मध्यप्रदेश

आखिरकार स्टंटबाज हुए गिरफ्तार : कान पकड़कर पुलिस से कहा- माफ कर दीजिए साहेब, अब नहीं होगी ऐसी गलती

मध्यप्रदेश। उज्जैन के मुनीनगर से इंदौर रोड क्षेत्र में कार की छत पर बैठकर स्टंटबाजी करने वाले तीन युवकों को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि तीनों युवकों ने पुलिस के सामने अपनी इस हरकत के लिए कान पकड़कर माफी मांगी और पुनः इस तरह की गलती नहीं करने की बात कही।

दरअसलए उज्जैन में कार सवार कुछ युवकों द्वारा स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद यातायात पुलिस ने निहाल सिंह निवासी खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली थी। घटना के बाद से ही कार चालक निहाल सिंह का भाई रतन सिंह फरार था।

यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि उज्जैन में सड़कों पर कार से खतरनाक स्टंट दिखाने वाले मुख्य आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया और चालानी कार्रवाई की गई। स्टंट दिखाने वाले तीन युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि जीवन में कभी स्टंट नहीं दिखाएंगे। बताया जा रहा है कि कार पर स्टंट दिखा रहे दो युवक नाबालिग थे।

Search

Archives