Home » फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हज़ार रुपए की ठगी
मध्यप्रदेश

फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हज़ार रुपए की ठगी

इंदौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही गुना निवासी युवती के माता-पिता से फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर 30 हज़ार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वारदात के बारे में पता लगने पर नगर पालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ितों के साथ गुना एसपी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आवेदन सौंपा।

मामले के अनुसार भगतसिंह कॉलोनी निवासी नरहरि भार्गव को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकाते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच ने उनकी बेटी को एक युवक के साथ पकड़ लिया है। यदि वे मामले को रफा-दफा करना चाहते हैं तो तुरंत 30 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दें।
फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी बात को सही साबित करने के लिए नरहरि भार्गव के मोबाइल पर एक फर्जी फोटो भी भेजा, जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने किसी केस का खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फोन करने वाले व्यक्ति ने नरहरि भार्गव से किसी युवती की बात भी कराई। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए भार्गव बेहद डर गए और उन्होंने तत्काल आरोपी द्वारा दिए गए नंबर पर गूगल पे के माध्यम से 30 हजार रुपये भेज दिए।

ठगी का खुलासा तब हुआ जब नरहरि भार्गव की बेटी ने अपनी मां को फोन किया। बेटी ने बताया कि वह अपने हॉस्टल में है और पूरी तरह सुरक्षित है। इसके बाद नरहरि भार्गव नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता शेखर वशिष्ट के साथ गुना एसपी संजीव कुमार सिंह के पास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी देकर क्राइम ब्रांच के नाम पर फर्जी फोन करने वाले आरोपी को पड़कने की मांग की। एसपी संजीव कुमार सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

Search

Archives