Home » इंदौर-बैतूल हाईवे पर भीषण हादसा, दो बसों में भिड़ंत से एक की मौत और 45 से ज्यादा घायल
मध्यप्रदेश

इंदौर-बैतूल हाईवे पर भीषण हादसा, दो बसों में भिड़ंत से एक की मौत और 45 से ज्यादा घायल

देवास। इंदौर बैतूल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बसों की टक्कर में एक की मौत और 45 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। ये हादसा कन्नौज के पास हुआ, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदौर देवास और हरदा के यात्री घायल हुए हैं।

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन में शामिल कलवार घाट में मंगलवार दोपहर एक चार्टर्ड बस व एक अन्य यात्री बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कुछ और वाहन भी चपेट में आ गए।

टक्कर के बाद दोनों बसों में सवार 45 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया जो चार्टर्ड बस का ड्राइवर कमलेश निवासी खातेगांव बताया जा रहा है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों का प्राथमिक उपचार करके इंदौर रेफर किया जा रहा है। वहीं अधिकांश यात्रियों को सामान्य चोट आई है जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

Search

Archives