कोरबा। शहर के रिस्दी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब
बस्ती के भीतर संचालित हो रही ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग जाने से हड़कंप मच गई। आग की लपटों और लगातार हो रहे विस्फोट से क्षेत्रवासी दहशत में है। वार्ड पार्षद द्वारा आग लगने की सूचना देने के बाद नगर सेना और बालको की दमकल टीम मौके पर पहुंची वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वार्ड पार्षद ने घटना को लेकर फैक्ट्री संचालनकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीच बस्ती में संचालित हो रही फैक्ट्री को हटाने प्रशासन से कई बार शिकायत की गई है। इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस घटना के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश है और वे फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे हैं।
