कोरबा। आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंज बेंगलुरू के मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस व सायबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो नग एंड्रायड मोबाइल फोन सहित कुल 1 हजार रूपए नगदी रकम जप्त किया है।
पुलिस आईपीएल मैच में पैसे के दांव लगाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो अलग-अलग व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से सट्टा खेल रहे हैं । सूचना पर पुलिस नगर निरीक्षक रूपक शर्मा व सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। सीतामणी हटरी के पास आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खेलते नरेन्द्र यादव को तथा पुराना बस स्टैंड कोरबा में दीपक साहू उर्फ रिंकू को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों के मोबाईल जांच करने पर दोनों आरोपियों के मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच में मुंबई इंडियन और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के मैच में आन लाईन सट्टा खेलने के पर्याप्त सबूत मिले। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल दो नग एंड्रायड मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 1000 रूपए जब्त किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों नरेन्द्र यादव 32 वर्ष निवासी सीतामणी व दीपक साहू 30 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड कोरबा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
