Home » बाइक सवार पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौके पर दर्दनाक मौत
कोरबा

बाइक सवार पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर, मौके पर दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले के करतला थाना अंतर्गत हाईस्कूल नवापारा के सामने ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। पुलिस ने ट्रैक्टर जंगल में लावारिश हालत में मिला। मृतक की शिनाख्त 48 वर्षीय खरमोरा निवासी शंकर मुखर्जी के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक शंकर मुखर्जी जल जीवन मिशन अंतर्गत ठेकेदारी कार्य के सिलसिले से अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एई 6348 से रामपुर में गया हुआ था। काम निपटाने के बाद वह वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ठेकेदार को ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग निकला। पुलिस को ट्रैक्टर जंगल में लावारिस हालात मिला। ट्रैक्टर नवापारा से लगे ग्राम चैनपुर का बताया जा रहा है, जिसमें पटेल कृषि फार्म चैनपुर लिखा हुआ है। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Search

Archives