कोरबा। घर के अंदर घुसकर मारपीट करने वाले तीन आरोपी को चौकी चैतमा थाना पाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी केरल भागने के फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही दबोच लिए गए।
दरअसल प्रार्थी समेसिह गोंड़ पिता स्व. रामसाय गोंड़ 60 वर्ष निवासी उड़ान ने चौकी चैतमा थाना पाली में शिकायत दर्ज कराई कि 4 अगस्त को शाम करीब 7 बजे बोधराम पिता शंखराम अपने साला निवासी तेलसरा एवं अशोक उर्फ सोनू पिता शंखराम लाठी डंडा से लैस एक राय होकर घर अंदर घुस गए। मेरे साथ लाठी-डण्डा व लात-घूंसा से तीनों ने मिलकर मारपीट की। इतना ही नहीं गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मेरी पत्नी श्रीमती श्याम बाई एवं लड़का जीवन सिंह बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे। बड़ी बहू रामायण कुंवर के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिए। दुकान के अंदर घुसकर तेल का डिब्बा, कुर्सी-टेबल, फ्रिज, तौल कांटा , बर्तन आदि सामग्री को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाए हैं। रिपेार्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोधराम पिता शंखराम 24 वर्ष निवासी उड़ान चौकी चैतमा थाना पाली व अशोक उर्फ सोनू पिता शंखराम 22वर्ष निवासी उड़ान चौकी चैतमा थाना पाली को चौकी से 40 किलो मीटर दूर पहाड़ क्षेत्र पेंड्रा बार्ड ग्राम उड़ान पहुँचकर 5 अगस्त को गिरफ़्तार किया गया । वहीं तीसरे आरोपी मनोज कुमार पिता सीमान सिंह गोंड़ 24 साल निवासी तेलसरा चौकी चैतमा थाना पाली का पता लगाने पर केरला भागने की फिराक में होने की जानकारी मिली। केरला भागने के पूर्व ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 6 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।