कोरबा। कोरबा जिले में पुनः 108 संजीवनी एक्सप्रेस की टीम ने सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की है। संजीवनी के कर्मियों ने पैर फ्रैक्चर होने के कारण दर्द से कराह रही घायल महिला को ग्रामीणों की मदद से खाट में लिटाकर 2 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
पौड़ीपोरा ब्लॉक अंतर्गत जंगल के मध्य स्थित गांव बरताराई निवासी गायत्री बाई उम्र 40 वर्ष का कुर्सी से गिरने पर पैर फ्रैक्चर हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना 108 पर दी। पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी आनंद कुमार बरताराई के लिए रवाना हुए। मुख्य मार्ग से जैसे ही गांव के लिए रवाना हुए आगे का मार्ग कच्चा और चुनौतीपूर्ण था। इसके बाद भी 2 किमी का फासला तय करना बाकी था। जो कि पगडंडी और एम्बुलेंस के लिए पूरी तरह से पहुंचविहीन था। ऐसे में ईएमटी और पायलट महिला को खाट में लिटाकर ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस तक लेकर पहुंचे। इसके पश्चात ईएमटी आनंद कुमार ने प्राथमिक उपचार करने के बाद संजीवनी से सीएचसी कटघोरा पहुंचाया, जहां महिला का उपचार जारी है।