Home » सड़क चौड़ीकरण सर्वे के लिए किया गया दल का गठन
कोरबा

सड़क चौड़ीकरण सर्वे के लिए किया गया दल का गठन

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने परसाभाठा बालको से बजरंग चौक तक सड़क चौड़ीकरण सर्वे किए जाने एवं प्राक्कलन तैयार किए जाने हेतु दल का गठन किया है।

कलेक्टर द्वारा गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोरबा, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा, जिला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता छ.ग.रा.वि. वितरण कंपनी कोरबा, अनुविभागीय अधिकारी (विद्युत/यांत्रिकी) शामिल है। उक्त दल को एक सप्ताह के भीतर सर्वे कर प्राक्कलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Search

Archives