कोरबा/ श्यांग। श्यांग थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। महिला की हत्या के मामले में श्यांग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बीरसिंह मंझवार पिता बुधवार मंझवार 55 वर्ष निवासी छिरहूट थाना श्यांग ने एक मई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 अप्रैल रात्रि करीब 11:30 बजे मेरी बुआ इतवारी मंझवार के चिल्लाने की अवाज सुनकर वह और रतियाना बाई उसके घर में जाकर देखे तो इतवारी बाई मंझवार के सिर से खून निकल रहा था।
घटना के बारे में पूछने पर वह बताई कि कोई आदमी घर में घुसकर गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मार दूगा कहकर सिर में डंडा से मारा है। मारपीट से दाहिने आंख एवं माथे में चोट आई है। जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी भाग गया तब उसने डायल-112 को फोन किया और श्यांग के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद थाना आकर घटना के संबंध में रिपोर्ट करने पर अपराध धारा 294, 506, 323, 452 पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
थाना श्यांग पुलिस द्वारा विवेचना दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रार्थी एवं घटना के गवाहों का कथन लिया गया। गवाहों ने आरोपी धोबी राम मंझवार द्वारा इतवारी बाई मंझवार को डंडे से मारने के संबंध में बताया। पीड़िता को घटना के बाद ईलाज कराने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान आज मौत हो गई। जिला अस्पताल में बिना नम्बरी मर्ग कायम कर मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कर पीएम जिला अस्पताल कोरबा से कराय गया। बाद मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना श्यांग में मर्ग कायम किया गया तथा प्रकरण में धारा 302 भादवि जोड़ी गई।
मामले के आरोपी धोबी राम मंझवार पिता उजित राम मंझवार 23 वर्ष साकिन छिरहूट थाना श्यांग घटना कारित कर घटना दिनांक से फरार था। जिसे 30 अप्रैल को रात्रि में उसके ग्राम छिरहूट से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
घटना के संबंध में पूछताछ करने पर इतवारी बाई मंझवार को शराब पीने के पैसा नहीं देने की बात पर जान से मारने की नीयत से डंडा से सिर पर हमला करना बताया। आरोपी के विरूद्ध साक्ष्य पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।