कोरबा। शासन के निर्देशानुसार जिला कोरबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए मादक पदार्थों का विधिवत नष्टीकरण किया गया। यह कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल समिति की निगरानी में आज बालको पावर प्लांट के भट्ठी (Furnace) में जलाकर एवं रोलर से दबाकर संपन्न हुई।
समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी आशा सिंह एवं क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी की उपस्थिति में यह कार्यवाही पूर्ण की गई। नष्टीकरण के दौरान 4 थाना क्षेत्रों कुसमुण्डा, दर्री, कोतवाली और बांकीमोंगरा में जब्त कुल 13.424 किलोग्राम गांजा, 692 नग टेबलेट, 1032 नग कैप्सूल एवं 75 नग गांजा पौधों सहित अन्य मादक सामग्री को नष्ट किया गया।