Home » टॉयलेट में कोबरा को देख युवक के उड़े होश, स्नेक केचर ने किया रेस्क्यू
कोरबा

टॉयलेट में कोबरा को देख युवक के उड़े होश, स्नेक केचर ने किया रेस्क्यू

कोरबा। शहर के पोड़ीबहार इलाके के एक घर में उस समय हड़कंप मच गया जब टॉयलेट का दरवाजा खोलते ही 6 फीट लंबा कोबरा सांप देखा गया। सांप ने युवक को देखते ही फुफकारा। इसके बाद युवक डर गया और जोर-जोर से चिल्लाते हुए भागा।

युवक के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य सदस्य उसके पास पहुंचे। इसके बाद उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। लोगों ने स्नैक केचर को सांप के बारे में बताया। सूचना पाकर पहुंचे स्नैक केचर ने सांप को पकड़ा, फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

Search

Archives