Home » शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च
कोरबा

शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च

कोरबा। जिले में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। 17 नवंबर को प्रदेश में दूसरे चरण  का मतदान होना है। मतदान से पहले शहर की शांति कायम रखने पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

मानिकपुर पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से लालच में आए बिना भयमुक्त होकर वोट डालने की मतदाताओं से अपील की। चुनाव के दौरान किसी तरह का व्यवधान निर्मित न हो इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है।

मानिकपुर पुलिस ने अपने चौकी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ पुलिस की टीम ने मानिकपुर मुख्य मार्ग, डिपरापारा, कदमहाखार सहित पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगे हुए थे और अपने प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची वे चुप हो गए और शांत रहे। हालांकि पुलिस के जाने के बाद उनके प्रचार ने फिर से जोर पकड़ लिया।

 

Search

Archives