कोरबा, कोरबी-चोटिया। मोरगा निवासी जायसवाल होटल के संचालक के पुत्र अंकित का शव घटना के छठवें दिन आज सुबह करीब 6 बजे मछुआरों को नजर आया। शव को बाहर निकाल कर पोस्टपार्टम के लिए भिजवाया गया।
बता दें जिले के ग्राम मोरगा निवासी एवं होटल संचालक जोगेन्द्र जायसवाल का छोटा पुत्र अंकित जायसवाल 5 मार्च बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे घूमने के नाम पर घर से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
तलाश के दौरान आधी रात के वक्त उसकी मोटरसाइकिल हसदेव नदी के निकट लावारिस हालत में मिली और पास में ही चप्पल भी मिला था। सूचना बाद पुलिस द्वारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से और फिर एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से तलाशी अभियान शुरू किया गया। एक-एक दिन गुजरते चले गए लेकिन अंकित का कुछ पता नहीं चल सका।
इस बीच अंकित के पिता ने शव तलाशने वाले टीम को 50 हजार रुपये ईनाम देने की भी घोषणा कर दी। 5 मार्च से लापता अंकित की तलाश हसदेव नदी में किए जाने के दौरान इस बात की पुष्टि हो गई कि उसने नदी में कूदकर खुदकुशी की है, तब घटनास्थल से लेकर नदी के पूरे आसपास के इलाके में शव की तलाश में और तेजी लाई गई लेकिन शव बरामद नहीं हुआ।
इस बीच आज सुबह मछुआरों ने एक शव को देखा। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया और वैधानिक कार्रवाई पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।