कोरबा। रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सामान का बोझ उठाने वाले कुली दीपक पटेल ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
दीपक पटेल राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। कुम्हार मोहल्ला सीतामणी निवासी 32 वर्षीय दीपक ने दुर्ग के खुर्सीपार श्रीराम चौक में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग इंडिया रायपुर द्वारा 18 से 21 फरवरी तक आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एंड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में कोरबा का प्रतिनिधित्व किया। इसमें 55 किलोग्राम वर्ग में स्कवाट में 165 किलोग्राम व बेंच प्रेस में 85 किलोग्राम, डेड लिफ्ट में 110 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ ही रेलवे में तकनीक विभाग में कार्यरत सुरेश अनंत ने भी सफलता हासिल की है।
बता दें इससे पहले भी दीपक ने प्रो नेशनल कोलकाता और असम में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा चुके हैं। उन्होंने इसका श्रेय अपने गुरु रिकार्डी गुनियन व संघ के सचिव वेकेंट राव को दिया। दीपक की इस उपलब्धि से समर्थकों में जहां खुशी की लहर है वहीं अपनी खेल प्रतिभा के जरिये वेटलिफ्टरों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
कोरोना काल में प्रतिभा को निखार खुद को बनाया स्ट्रांग
दीपक पटेल ने बताया कि वह कोरोनाकाल में अपनी प्रतिभा को निखारा और कड़ी मेहनत कर खुद को स्ट्रांग बनाया। कोरोनाकाल के दौरान ट्रेनों के संचालन पर ब्रेक लग गया था। सारे कामकाज बंद हो गए थे वहीं उनका कुली का कार्य भी ठप हो गया था। इस बीच वह अपने मूल ग्राम बम्हनीडीह तहसील के ग्राम गोविंदा जांजगीर-चांपा चले गए थे। वहां खेती-किसानी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे कि गुरू रिकार्डों गुनियन ने उन्हें वेटलिफ्टिंग के लिए प्रेरित किया और प्रशिक्षण दिया। कड़ी मेहनत करते हुए प्रतिभा को निखारा इस मुकाम को हासिल किया।
