Home » श्रीमद देवी भागवत से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा
कोरबा

श्रीमद देवी भागवत से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

कोरबा। अष्टमी व्रती महिला समिति द्वारा केशरवानी जगदम्बा दुर्गा मंदिर में संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन 19 जून से 27 जून तक किया जा रहा है। कथा वाचक पंडित जीवन द्विवेदी द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा का रसपान कराया जाएगा। श्रीमद देवी भागवत कथा से पूर्व महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मंदिर समिति की महिलाओं सहित क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। भीषण गर्मी को देखते हुए समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। अष्टमी व्रती महिला समिति ने सभी श्रद्धालुओं से कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।

Search

Archives