कोरबा – कोरबा जिले में कटघोरा वनमंडल के हाथी प्रभावित केंदई रेंज में वन विभाग द्वारा लगाया गया सजग अलार्म ने काम करना शुरू कर दिया है। गत रात्रि रेंज के कापानवापारा बस्ती में हाथियों के दल ने प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन हाथियों के यहां पर पहुंचने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अमले ने हाल ही में स्थापित सजग अलार्म को चालू कर दिया। अलार्म की आवाज सुनकर हाथी उल्टे पांव भागने को मजबूर हो गए।
हाथियों के वापस लौटने से ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग ने राहत की सांस ली है। खबरों के अनुसार कटघोरा वनमंडल में पसान रेंज के जलके सर्किल अंतर्गत गाड़ागोड़ा-बनिया में 21 हाथी घूम रहे हैं जबकि केंदई रेंज के कापानवापारा में 7 तथा कोरबी बीट में 10 हाथी विचरणरत हैं। रेंज में सक्रिय 7 हाथियों के दल ने कापानवापारा में गत रात्रि साढ़े 10 बजे के लगभग घुसकर उत्पात मचाने की कोशिश की थी लेकिन सजग अलार्म बजा दिए जाने से हाथियों का दल वापस लौट गया।
कोरबा वनमंडल के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में 15 हाथियों ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।धरमजयगढ़ क्षेत्र से पहुंचे हाथियों के इस दल को यहां के कलमीटिकरा गांव के शनिडेरा में देखा गया और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। हाथियों के कुदमुरा क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया है। वहीं अमले को मौके पर भेजने के साथ ही कलमीटिकरा व आसपास के गांवों में मुनादी करा दी है। बड़ी संख्या में हाथियों के पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं। कोरबा वनमंडल के बालको रेंज में 20 हाथी पहले से ही दूधिटांगर व फुटका पहाड़ के जंगल में डेरा जमाए हुए है। काफी दिनों तक जंगल में मौजूदगी के बाद भी हाथियों का दल यहां लगातार शांत बना हुआ है। अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है।
