Home » खुशियां बदली मातम में, दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
कोरबा

खुशियां बदली मातम में, दो युवकों की सड़क हादसे में मौत

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। बाईक सवार दो युवकों ने खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है दोनों  दोस्त शादी का कार्ड बांटकर वापस अपने घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि जगदलपुर निवासी नरसिंह कश्यप अपने मित्र संदीप दास के साथ अपनी ही शादी का कार्ड बांटने बकावंड क्षेत्र गया था. बकावंड से वापस लौटते वक्त जगदलपुर के पास खड़ी ट्रक से उनकी बाईक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई और चोट लगने की वजह से मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.  इस सड़क हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में तब्दील कर दिया.

Search

Archives