Home » घर की चौखट पर फन फैलाए कोबरा को देख दहशत में आए परिवार के सदस्य
कोरबा

घर की चौखट पर फन फैलाए कोबरा को देख दहशत में आए परिवार के सदस्य

कोरबा। ग्राम दादरखुर्द में रहने वाला एक परिवार उस समय दहशत में आ गया जब उसके मकान में एक भयंकर कोबरा सांप घुस गया। बदलते मौसम के कारण अब छोटे-छोटे जीव-जंतु भी गर्मी से व्याकुल हो गए हैं जिसके कारण वह राहत पाने बाहर जमीन पर आ रहे है। सोमवार को कोबरा सांप अपने बिल को छोड़कर राहत पाने बाहर जमीन पर आ गया और एक मकान के भीतर घुस गया, जहां घर की चौखट पर घंटों अपने फन को फैलाए इधर-उधर ताकता रहा। घर में रह रहे लोगों की नजर जब सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए, लोग दहशत में आ गए। अपनी जान बचाने के लिए स्लैब के उपर चढ़कर बैठ गए। फोन कर पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने 8817534455, 7999622151 हेल्पलाइन नंबर पर स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी। टीम ने सांप का रेस्क्यू किया, तब जाकर परिवार के सदस्यों को राहत मिली।

Search

Archives