कोरबा। छत्तीसगढ़ में हुए कोयला घोटाले की जांच के लिए EOW की टीम ने कोरबा माइनिंग आफिस में दबिश दी है। इससे पहले ED की टीम ने माइनिंग आफिस में कैम्प कर हजारों पन्नों के दस्तावेज जब्त किये थे।
ED की इस कार्रवाई के बाद अब EOW ने माइनिंग विभाग के कार्यायल में दबिश देकर पिछले 24 घंटे से दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि अफसर साल 2020 से 2022 तक के दस्तावेज खंगाल रहे है। उधर EOW की इस जांच के बाद ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है।