Home » शोभा यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध, डायवर्सन पाईंट निर्धारित
कोरबा

शोभा यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध, डायवर्सन पाईंट निर्धारित

कोरबा। शहर में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर विशाल रैली का आयोजन 22 मार्च को किया गया है। जिसके अंतर्गत पहली रैली कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर टी.पी. नगर और दूसरी रैली सीतामढ़ी से टी.पी. नगर के बीच प्रस्तावित है। आयोजकों के अनुसार रैली में करीब 25 हजार लोंगों के शामिल होने की संभावना है। एक बड़ा जनसमूह कोसाबाड़ी व सीतामढ़ी से मुख्य मार्ग होते हुए टी.पी. नगर तक शोभायात्रा में शामिल रहेगा। यह मार्ग पूरी तरह जाम रहेगा। बाहर से कोरबा आने वाले और कोरबा शहर से बाहर जाने वालों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्सन पॉइंट निर्धारित किये हैं।इसके अंतर्गत जांजगीर-चांपा की ओर से कोरबा आने वालों के लिए बरबसपुर से बालको बाइपास रोड पर आवागमन निर्धारित किया गया है। इस सड़क का इस्तेमाल करते हुए रिसदी से कोरबा शहर में प्रवेश कर सकते हैं। कुसमुंडा सर्वमंगला की ओर से कोरबा आने वाले राताखार बाइपास का इस्तेमाल करते हुए सीधे सीएसईबी के पास निकल सकते हैं। रिसदी की ओर से आने वाले ट्रैफिक आरटीओ तिराहा के पास से मुड़कर सीधे एसपी आफिस होकर आईटीआई तिराहा से बुधवारी बाजार होकर शहर की ओर जा सकते हैं।

Search

Archives