Home » लापता महिला की लाश बरामद, गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने वाला पति ही निकला आरोपी, इसलिए की थी हत्या
कोरबा

लापता महिला की लाश बरामद, गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने वाला पति ही निकला आरोपी, इसलिए की थी हत्या

कोरबा। चरित्र शंका पर पत्नी को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी थाना पहुंचकर पत्नी के गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।

वारदात 4 दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के धौराभांठा गांव में हुई। ग्रामीण उमाशंकर पत्नी ईश्वरी बाई 32 वर्ष के चरित्र पर संदेह करता था। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 4 दिन पहले भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। गुस्से में पति ने पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के मामले में पकड़े जाने से बचने के लिए योजना बनाई। वह रात के अंधेरे में साइकिल में लाश बांधकर गांव के पास भीमसेनिया जंगल के तालाब में पहुंचा जहां पत्थर बांधकर लाश को फेंक दिया। योजना के तहत उसने पाली थाना पहुंचकर पत्नी के रात में घर से लापता (गुमशुदा) होने की सूचना दी।

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी थी इसी दौरान पति ईश्वर के गतिविधियों पर संदेह हुआ। पति से पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। बार-बार बयान बदलने से पुलिस का शक उस पर गहरा गया।  कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से तालाब में सर्चिंग करवाते हुए बुधवार को लापता महिला की लाश बरामद की गई। जिसके बाद मामले में आरोपी पति ईश्वर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Search

Archives