Home » खदान में खड़े डम्पर से 200 लीटर डीजल की चोरी, मामला दर्ज
कोरबा

खदान में खड़े डम्पर से 200 लीटर डीजल की चोरी, मामला दर्ज

कोरबा। गेवरा परियोजना खदान क्षेत्र में डम्पर से 200 लीटर डीजल की चोरी कर ली गई। सुरक्षा उपनिरीक्षक धनाराम ने प्रतिबंधित क्षेत्र खदान के सद्भाव फेस में खड़े डम्पर बेलाज 150 टन क्रमांक 4085 के टंकी से पाइप डालकर डीजल चोरी करने की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज कराया है। 23 जुलाई की रात 3 बजे पेट्रोलिंग पार्टी को इसकी सूचना मिली थी कि दीपका निवासी रौनक गुप्ता अपने अन्य साथियों के साथ डंपर की टंकी से डीजल निकालकर चोरी कर रहा है। सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक रौनक गुप्ता और उसके साथी फरार हो चुके थे। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए 200 लीटर डीजल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में पुलिस ने रौनक गुप्ता व साथियों पर धारा 34, 379, 447 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Search

Archives