Home » साइकिल सवार को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार ट्रक से टकराया, मौके पर मौत
कोरबा

साइकिल सवार को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार ट्रक से टकराया, मौके पर मौत

कोरबा। कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर बीती रात एक बड़ा हादसा सामने आया है। बाइक सवार  सायकल सवार को ठोकर मारने के बाद बाइक सहित ट्रक से टकरा गया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात कटघोरा से अम्बिकापुर मार्ग पर सायकल सवार को बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। इसके बाद वह बाइक सहित ट्रक से टकरा गया। ट्रक भी अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बांगों थाना क्षेत्र के कटमोरगा का रहने वाला था। बांगों पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साइकिल सवार को अस्पताल भेजा गया।

Search

Archives