Home » युवक से 40 हजार रूपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
कोरबा

युवक से 40 हजार रूपए की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। गूगल पे के माध्यम से 40 हजार रूपए की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस सहायता केंद्र जटगा थाना कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल 12 मार्च को अनिल कुमार यादव पुलिस सहायता केन्द्र जटगा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि संजय कुमार साहू नामक व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल से मेरे मोबाइल पर फोन करके कहा कि अपने सागौन पेड़ों की कटिंग करने के लिए आवेदन दिए हो क्या, तब अनिल के हां कहने पर वह सागौन पेड़ों को देखने आ रहा हूं कहा और संजय साहू अपने महिन्द्रा एक्सयूव्ही 300 वाहन क्र0 सीजी 12 बीके 0573 में ग्राम बनखेता सागौन पेड़ को देखने आया।

पेड़ों को देखने के बाद कहा कि तुमको पैसे की जरूरत होगी तो हमारी कंपनी से लोन ले लो 20-22 लाख रूपये कम्पनी दे सकता है। जब तुम्हारे सागौन पेड़ों की कटाई होगी तो लोन का पैसा काटकर बाकी बचत पैसा तुमको वापस कर देंगे।

इसके लिए हमारी कम्पनी से एग्रीमेंट कराना पड़ेगा जिसके लिए 250 नग सागौन पेड़ों का बीमा करवाना होगा। आपको बीमा के लिए 98 हजार रूपये तत्काल जमा करना होगा जो 5 साल बाद 68 लाख रूपये सागौन पेड़ों का मिलेगा कहकर ज्यादा लाभ कमाने का प्रलोभन दिया, तब अनिल के द्वारा कहा गया कि अभी मेरे पास 40 हजार रूपये है। संजय ने कहा कि ठीक है मेरे गुगल पे के माध्यम से पैसा भेज दो और उसने अपना क्यू आर कोड खोल दिया।

अनिल कुमार यादव उसके झांसे में आ गया और गुगल पे एकाउंट से 40 हजार रूपये संजय साहू को ट्रांसफर कर दिया। शेष रकम 58 हजार रूपये को कटघोरा बैंक से निकालकर नगद देना कहने पर अनिल ने ठीक है कहा। जब अनिल को ठगी का अहसास हुआ तो उसने उक्त संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस सहायता केन्द्र जटगा थाना कटघोरा द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी संजय साहू निवासी महाराणा प्रताप नगर कोरबा को घटना के तत्काल बाद महज 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Search

Archives