Home » महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, नवजातों में दो बेटी और एक बेटा
झारखंड

महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, नवजातों में दो बेटी और एक बेटा

0 तीनों बच्चे के साथ मां भी स्वस्थ

झारखंड/बोकारो। मुस्कान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चास में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। कुदरत के इस करिश्मे को देख हर कोई हैरत में पड़ गए हैं। महिला प्रियंका धनबाद जिले के झरिया थाना के मानबाद की रहने वाली है। महिला के पिता विवेक साव ने कहा कि एक साथ तीन बच्चों की जानकारी होते ही परिवार सहित पूरे गांव में खुशी व्याप्त है।
अस्पताल के पीआरओ फाल्गुनी भट्टाचार्य व प्रबंधक रचना सिंह ने बताया कि 10 मार्च को प्रियंका को प्रसव पीड़ा हुई तो आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। पहले तो डॉक्टरों ने सामान्य प्रसव कराने की कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जब सामान्य प्रसव नहीं कराया जा सका तो ऑपरेशन से तीन बच्चों का जन्म हुआ। इसमें दो बालिका और एक बालक का जन्म हुआ है। सबसे राहत वाली बात यह है कि डिलवरी के बाद तीनों बच्चे व मां पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Search

Archives