Home » मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ : दो गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल बरामद
झारखंड

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ : दो गिरफ्तार, 9 मोटरसाइकिल बरामद

झारखंड । जमशेदपुर में एक मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि 16 नवंबर को साकची बाजार से मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में विजय मुखी (30) की गिरफ्तारी के बाद गिरोह का खुलासा हुआ।

उन्होंने बताया कि उसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इससे पहले सलगाझुरी के सूरज हो ने दोपहिया वाहन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद छापेमारी की कार्रवाई के दौरान गिरफ्तारी की गई।

विजय मुखी से पूछताछ के बाद गिरोह के एक और सदस्य के बारे में बताया। उसकी पहचान कदमा के सोनू करुआ (23) के रूप में हुई। उसे भी गिरफ्तार किया गया। उसकी तफ्तीश के बाद चोरी की आठ और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। कौशल ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद करने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Search

Archives