Home » सर्किट हाउस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान
झारखंड रांची

सर्किट हाउस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान

रांची: रांची के सर्किट हाउस में गुरुवार को आग लगने से अफरा तफरी माहौल हो गया। सर्किट हाउस के कर्मचारी और उसमें रुके हुए लोग भागकर सड़क पर चले आए। सर्किट हाउस में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

प्रयास के बावजूद नहीं बुझी आग
आग लगते ही कुछ कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। पुलिस आशंका जता रही है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना हुई है। आग लगने से कई फर्नीचर जल गए हैं। सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने बताया कि हॉल से अचानक धुआं निकलने लगा।

दो लोग सर्किट हाउस के अंदर फंसे
लोगों को जब तक कुछ समझ में आता तब तक आग की लपटें बाहर आने लगी। आग लगने की वजह से दो लोग सर्किट हाउस के अंदर फंस गए थे। आग पर काबू पाने के बाद दोनों व्यक्तियों को सर्किट हाउस से बाहर निकाला गया। आग बुझाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

Search

Archives