Home » प्रशासनिक फेरबदल: 14 आईएएस किए गए इधर से उधर, जानें कौन कहां किए गए पदस्थ
झारखंड

प्रशासनिक फेरबदल: 14 आईएएस किए गए इधर से उधर, जानें कौन कहां किए गए पदस्थ

झारखंड/रांची। राज्य सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 14 आईएएस अफसरांे को इधर से उधर किया है। वेटिंग फाॅर पोस्टिंग रहे सारे आईएएस अधिकारियों को नया पदस्थापना दिया गया है। खान निदेशक के पद पर पदस्थ रहे अमित कुमार को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है। अपने काम के अतिरिक्त उन्हें आरआरडीए के उपाध्यक्ष का प्रभार भी दिया गया है।

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत अरवा राजकमल को खान निदेशक बनाया गया है वहीं उद्योग निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गोड्डा के उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा को कृषि निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शशि प्रकाश झा को निदेशक समाज कल्याण, पदस्थापना के प्रतीक्षारत संदीप कुमार को जेएसएलपीसी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, निदेशक समाज कल्याण भुवनेश प्रताप सिंह को जैप आईटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव रमेश घोलप को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, अपर सचिव एसटी-एससी एवं पिछड़ा वर्ग अजयनाथ झा को आदिवासी कल्याण आयुक्त, जेएसएलपीसी सीईओ सूरज कुमार को निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित किया गया है।

पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत सुशांत गौरव को निदेशक खेलकूद, फैकअक अहमद को उत्पाद आयुक्त बनाते हुए प्रबंधन निदेशक विवरेज कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त, माधवी मिश्रा को जुडको का प्रबंधक निदेशक, आदित्य रंजन को पशुपालन निदेशक बनाया गया है। अधिसूचना के क्रम में प्रभार रहित हुए पदाधिकारियों को कार्मिक विभाग में योगदान का आदेश दिया गया है।

Search

Archives