Home » पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत
छत्तीसगढ़ जसपुर

पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत

जशपुर. जशपुर जिले में पदस्थ युगल किशोर अपनी कार से ड्यूटी खत्म कर अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे, तभी वे सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जहां उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तपकरा थाना क्षेंत्रांतर्गत जशपुर जिले में पदस्थ बलौदा बाजार के जवान  ड्यूटी खत्म कर वह अपनी पत्नी से मिलने ससुराल जा रहे थे तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में जान गवाने वाले मृतक पुलिस जवान का नाम युगल किशोर सिन्हा है. यह मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है.
संसदीय सचिव ने पहुंचाया था अस्पताल
हादसे में घायल युगल किशोर को संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अस्पताल भेजवाया था. जिस दौरान ये हादसा हुआ उसी दौरान यूडी मिंज भी वहां से गुजर रहे थे. तभी उन्होने अपनी गाड़ी रोककर घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया था. हालाकि जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Search

Archives