Home » समझाईस देने आए दोस्त की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
छत्तीसगढ़ जसपुर

समझाईस देने आए दोस्त की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या

 जशपुर. जिले के लोदाम चौकी क्षेत्र में  बच्चे के लिए दूध खरीदने के बजाए शराब पीकर युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. भूख से बिलखते बच्चे को देखकर दोस्त ने समझाइश दी तो नशे में धुत्त आरोपी ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. वहीं आत्महत्या के मामले में पुलिस अभी जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी मार्टिन कुजूर अपनी पत्नी से बच्चे के लिए दूध खरीदने के नाम पर पैसे लिए और उन पैसों का दूध नहीं खरीदकर शराब पी लिया. दूध नहीं मिलने के कारण आरोपी का बच्चा काफी रो रहा था, तभी मृतक एलिस और सुनील ने मार्टिन की पत्नी को दूध के लिए 100 रुपए दिए. इस बात से नाराज होकर आरोपी नशे में धुत्त होकर घर आया और मृतक से झगड़ा करने लगा.

झगड़ा थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल गया. मृतक का दोस्त सुनील झगड़ा का बीच बचाव करने पहुंचा तो आरोपी ने सुनील को मारकर भगा दिया और मृतक के सिर पर कुल्हाड़ी के पिछले हिस्से से वार करने लगा. मृतक बेहोश हो गया. उसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोपी मार्टिन कुजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Search

Archives