Home » घर के बाहर से सूमो की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

घर के बाहर से सूमो की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था

जांजगीर-चांपा। सूमो की चोरी कर बेचने की फिराक में घूमते आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की टाटा सूमो को भी जप्त कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शीतल प्रसाद सोनवानी पिता किरण कुमार निवासी जांजगीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि विगत 17 सितंबर को घर के बाहर से टाटा सूमो गोल्ड वाहन को किसी अज्ञात ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी परवेज आलम 34 निवासी राताखार कोरबा द्वारा टाटा सूमो को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में अशोक वैष्णव, प्रधान आरक्षक अवधेष तिवारी सहित अन्य स्टॉफ सराहनीय भूमिका रही।

Search

Archives