Home » जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक : ईई शुक्ल ने ठेकेदारों को खड़ा कर ली कार्यो की जानकारी
जांजगीर-चांपा

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक : ईई शुक्ल ने ठेकेदारों को खड़ा कर ली कार्यो की जानकारी

जांजगीर-चांपा। जिला चांपा जांजगीर में चल रहे जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस चांपा में सोमवार की देर शाम आयोजित की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री एसके शुक्ला ने अनुविभागीय अधिकारियों के साथ शिरकत की और सभी कार्यों की समीक्षा की।बताया जा रहा है यह बैठक छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीते दिनों हुए हंगामे के बाद उच्च स्तरीय निर्देश पर की गई। क्योंकि जिला चांपा- जांजगीर जल जीवन मिशन के कारण प्रदेश भर में बहुचर्चित हो चला है। ईई शुक्ल ने एक-एक कर ठेकेदारों को खड़ा किया और कार्यो के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कार्य मे ंआने वाली दिक्कतों और समस्याओं को भी गंभीरता से लिया। बैठक में लगभग 50 से अधिक ठेकेदारों ने भाग लिया और अपनी अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। ठेकेदार ने बताया कि बैठक से काम में गति आने की संभावना है रुकी हुई बिल भी एक समस्या है। बैठक में अधिकारियों ने निर्देश दिया कि कार्य पद्धति और शुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न होना चाहिए। जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने सभी ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि काम में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। समय अवधि पर काम पूर्ण हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। जानकारी मिली है कि रायपुर से निर्देश के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक आनन-फानन में आयोजित की गई।

Search

Archives