Home » राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा : ट्रेलर और कार की भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
जयपुर राजस्थान

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा : ट्रेलर और कार की भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना के पास से एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा एक ट्रेलर व कार की जोरदार भिड़ंत के होने से हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार शाम एक ट्रक और कार के बीच टक्कर में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। धोरीमन्ना स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुखराम विश्नोई ने कहा कि आमने-सामने की टक्कर में मरने वालों की पहचान धनराज (45), स्वरांजलि (5), प्रशांत (5), भाग्य लक्ष्मी (1), गायत्री (26) के रूप में हुई है।

घायलों को इलाज के लिए सांचौर किया गया रेफर

थाना प्रभारी ने बताया कि कार सवार महाराष्ट्र के भालगांव के निवासी जैसलमेर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए धोरीमन्ना के सरकारी अस्पताल की मरच्युरी में रखवाया गया है और घायलों को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है।

Search

Archives