Home » पाकिस्तान से लॉरेंस विश्नोई को मिली धमकी
दुनिया

पाकिस्तान से लॉरेंस विश्नोई को मिली धमकी

INDIA. एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में बने हुए हैं. वह लगातार इस हमले की जिम्मेदारी ले रहे हैं और यही नहीं आने वाले दिनों में कुछ और बड़े नामों को अपनी हिट लिस्ट में भी गिना रहे हैं. इन्हीं नामों में सबसे बड़ा नाम है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का. जी हां सलमान खान को लेकर बिश्नोई गैंग की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही हैं. इस बीच अब भारत को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी सलमान खान के लिए वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो में, एक पाकिस्तानी व्यक्ति लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) को धमकी देते हुए कहता है, “लॉरेंस, तूने बड़ी गलती की है। बाबा सिद्दीकी को जन्नत मिली पर तूने मुंबई के सोए हुए शेरों को जगा दिया है।”इस वीडियो और धमकी ने न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मामले को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। एक और व्यक्ति ने कहा कि पाकिस्तान में आज भी सलमान खान के प्रति क्रेज बरकरार है। उसने बताया कि जिम में सलमान के पोस्टर लगे रहते हैं और उसका मानना है कि सलमान खान को माफी मांगनी चाहिए और कहना चाहिए कि गलती हुई है, तभी सब ठीक हो जाएगा।

बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में ये लोग

बता दें कि बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में बाबा सिद्दीकी के अलावा उनके बेटे जीशान, मुनव्वर फारूकी और सलमान खान प्रमुख रूप से शामिल हैं. इन लोगों को जान से मारने के लिए गैंग की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही हैं. हालांकि इस बीच सलमान खान ने अपनी सिक्योरिटी काफी बढ़ा दी है. यही नहीं उन्होंने दुबई से एक बुलेटप्रूफ कार भी ले ली है.

Search

Archives