यूरीनरी ट्रेक्ट इनफेक्शन- यू.टी.आई. एक ऐसा संक्रमण है, जो कि किसी को भी मूत्रमार्ग में होता है। यह समस्या वैसे तो किसी को भी हो सकती है, लेकिन अगर बच्चों में यह संक्रमण हो जाए तो, यह एक गंभीर समस्या है। सही समय पर इस बीमारी का इलाज करना बेहद ज़रूरी होता है। चलिए जानते हैं बच्चों में यूरिन इनफेक्शन (Urine Infection In Children) से जुड़ी इस समस्या के बारे में। कैसे इस समस्या को दूर किया जा सकता है और इसके लक्षण क्या हैं।
बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण
अगर आप अपने बच्चों को यूरिन इन्फेक्शन के संक्रमण से बचाने के लिए उपाय सोच रहे हैं तो, ऐसे में आप कुछ तरीके अपना सकते हैं जैसे कि। जब भी आप अपने बच्चे की नैपी बदलें उसके शरीर को आगे और पीछे की तरफ से अच्छे से साफ़ कर लें। बच्चे को ज़्यादा देर तक गंदे नैपी में न रखें। सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ ले। यदि आपका बच्चा यह बता सकता है कि उसे मल मूत्र त्याग करना है तो उसे साफ सफाई के विषय में अच्छे से समझाएं। हर बार मूत्र त्याग करने के बाद उसे अपने गुप्तांग को पानी से धोना सिखाएं।