Home » बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन (यूटीआई) के लक्षण, कारण व इलाज
Urine Infection In Children
स्वास्थ्य

बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन (यूटीआई) के लक्षण, कारण व इलाज

यूरीनरी ट्रेक्ट इनफेक्शन- यू.टी.आई. एक ऐसा संक्रमण है, जो कि किसी को भी मूत्रमार्ग में होता है। यह समस्या वैसे तो किसी को भी हो सकती है, लेकिन अगर बच्चों में यह संक्रमण हो जाए तो, यह एक गंभीर समस्या है। सही समय पर इस बीमारी का इलाज करना बेहद ज़रूरी होता है। चलिए जानते हैं बच्चों में यूरिन इनफेक्शन (Urine Infection In Children) से जुड़ी इस समस्या के बारे में। कैसे इस समस्या को दूर किया जा सकता है और इसके लक्षण क्या हैं।

बच्चों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण

1. बुखार आना
2. दर्दयुक्त मूत्रत्याग
3. चिड़चिड़ापन
4. बार-बार मूत्रत्याग
5. उल्टी
6. झागयुक्त, गहरा, रक्तयुक्त या दुर्गन्धयुक्त पेशाब होना
7. कुछ खाना पीना नहीं
8. पसली और कूल्हे की हड्डी के बीच के हिस्से में या पेट में दर्द
यूरिन इन्फेक्शन के कारण
अगर आपका छोटा बच्चा दिन भर में 4 से 5 बार पेशाब करता है तो, यह एकदम नॉर्मल होता है। लेकिन अगर वह बढ़ कर 7 से 8 हो जाए तो यह चिंता का विषय बन जाता है। इस समस्या का सबसे बड़ा कारण होता है बैक्टीरिया। बता दें कि आमतौर पर आंत में रहने वाले बैक्टीरिया यूटीआई (Urine Infection Ke Karan) उत्पन्न करते हैं। इसके अन्य और भी कई कारण होते हैं जैसे कब्ज़, मूत्रत्याग हेतु प्रतीक्षा करना, तरल पदार्थ, कम मात्रा में पीना।
यू.टी.आई. से बचने के उपाय

अगर आप अपने बच्चों को यूरिन इन्फेक्शन के संक्रमण से बचाने के लिए उपाय सोच रहे हैं तो, ऐसे में आप कुछ तरीके अपना सकते हैं जैसे कि। जब भी आप अपने बच्चे की नैपी बदलें उसके शरीर को आगे और पीछे की तरफ से अच्छे से साफ़ कर लें। बच्चे को ज़्यादा देर तक गंदे नैपी में न रखें। सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ ले। यदि आपका बच्चा यह बता सकता है कि उसे मल मूत्र त्याग करना है तो उसे साफ सफाई के विषय में अच्छे से समझाएं। हर बार मूत्र त्याग करने के बाद उसे अपने गुप्तांग को पानी से धोना सिखाएं।

Search

Archives