गर्मी के मौसम आते ही त्वचा में खुजली आम बात है, खासकर इस मौसम में घमौरियां अधिक होती है। घमौरियांे से पूरे शरीर मे ंदाने-दाने निकल जाते हैं जिससे पूरी शरीर में खुजली होती है। इस समस्या से बड़े-बच्चे सभी को परेशानी होती हैं। घमौरियों से बचने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध पावडर का इस्तेमाल करते हैं। जिससे कोई फायदा नहीं होता है। अगर घमौरिया की समस्या ज्यादा बढ़ जाए तो इससे त्वचा में लाल रैशेज भी हो जाते हैं। इस समस्या बचने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फायदा नहीं होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिससे आप घर पर इस्तेमाल होने वाली चीजों से इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी – मुल्तानी मिट्टी को घमौरियों में लगाने से काफी हद तक आराम मिलता है। ये आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाती है जिससे जलन और खुजली नहीं होती है, ये दाने भी कम कर देती है और बैक्टीरिया खत्म करके आपकी आराम दिलाती है।
एलोवेरा जेल – आप चाहे तो घमौरियों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इससे घमौरियों में होने वाली खुजली और रैशेज की समस्या से राहत मिलेगी।
नीम – नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। नीम के पानी से नहाएं, इसकी पत्तियां पीसकर घमौरिया में लगाने से भी तेजी से आराम होता है। नीम की छाल पीसकर भी आप घमौरिया में लगा सकते हैं।
दही – मुल्तानी मिट्टी में दही को मिलाकर घमौरियों में लगाने से भी राहत मिलती है। इसकी ठंडक आपको घमौरियों की खुजली और जलन से राहत दिलाएगी। दही और मुल्तानी मिट्टी का लेप लगा लें और सूखने के बाद साफ पानी से नहा लें।
आइस क्यूब – आइस क्यूब्स लेकर इन्हें साफ सूती कपड़े में लपेट लें और घमौरियों वाली जगह पर हल्के हाथों से लगाएं, इससे राहत मिलेगी।