करनाल। करनाल के सेक्टर 32 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया। आरोपित अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि वह पिछले चार साल से अनिल के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। आरोपित नेपाली है और वह रात में नाबालिग के साथ गलत काम कर रहा था।
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है। उसकी दो बेटियां व एक बेटा है। अब वह अपने पति के साथ नहीं रहती। पिछले चार साल से वह अनिल के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है। आरोपित अनिल नेपाली है। वे सभी रात को सो गए थे। अचानक उसकी रात को आंख खुली तो आरोपित अनिल उसकी बेटी के साथ गलत काम कर रहा था।
मोबाइल में दिखाता था गलत फिल्में
जब उसने उसे धमकाया तो वह घर से भाग गया। उसने अपनी बेटी से पूछा तो उसने बताया कि आरोपित उसके साथ पिछले एक साल से डरा धमकाकर गलत काम कर रहा है। वह रात के खाने में नींद की गोली भी मिलाता था, ताकि सभी सो जाए। वह मोबाइल में भी उसकी बेटी को गलत फिल्में दिखाता था।