पलवल। पलवल के गांव दुधौला में खेत पर कब्जा करने की नीयत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी, खेत मालिक ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।
गदपुरी थाना पुलिस ने मामले में एक नामजद और एक दर्जन अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी राजवीर सिंह के अनुसार गांव दुधौला के रहने वाले राजबीर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह दुधौला-धतीर रोड स्थित अपने खेतों पर रहता है।
दुधौला-धतीर रोड पर उनके परिवार की करीब 35 एकड़ जमीन है। खेतों पर ही उनका मकान है और उनकी आठ एकड़ जमीन है। गांव दुधौला का रहने वाला वीरेंद्र भी उसकी जमीन में हिस्सेदार है। उसे भी घरेलू बंटवारे के तौर पर हिस्सा दिया गया है। मगर बार-बार वीरेंद्र उनके हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास करता है। शिकायतकर्ता के अनुसार कई बार पंचायत करके फैसला भी हो चुका है। मगर वीरेंद्र पंचायत के फैसले को नहीं मान रहा है।
छह नवंबर को सुबह के करीब दस बजे वीरेंद्र कब्जा करने के लिए खेत पर पहुंचा और जेसीबी से नींव की खोदाई शुरू कर दी। उन्हें पता चला तो दोपहर के करीब साढ़े 12 बजे वह खेत पर पहुंचा। मौके पर वीरेंद्र के साथ 10-12 युवक मौजूद थे। इस दौरान वीरेंद्र के साथ आए हुए युवकों ने उसके ऊपर गोली चला दी। जिसमें वह बाल-बाल बच गया और मौके से भाग गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपित को मौके से फरार हो गए।