अहमदाबाद। इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर पवनदीप राजन को लेकर बुरी खबर आ रही है। सिंगर कार हादसे का शिकार हो गए हैं। ये हादसा अहमदाबाद के पास हुआ है। हादसे के बाद पवनदीप राजन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
इन तस्वीरों में पवनदीप राजन को अस्पताल के बेड पर बेहोशी की हालत में लेटा हुआ देखा जा सकता है। वहीं डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस भी दंग रह गए हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए पवनदीप राजन के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
सोमवार की तड़के हुआ हादसा
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर को पवनदीप राजन सोमवार की तड़के 3ः40 बजे इस कार हादसे का शिकार हुए हैं। इस भयानक एक्सीडेंट में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सिंगर के साथ यह दुखद हादसा कैसे हुआ और उनका जाता हेल्थ अपडेट क्या है? इस पर फिलहाल कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सामने आए वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि पवनदीप राजन के बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सिंगर पवनदीप राजन अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं, वहीं डाक्टर उनके पैर में पट्टी कर रहे हैं। उनकी गंभीर हालत देखकर उनके फैंस भी काफी परेशान हो रहे हैं।