Home » नकली नोट का मिला जखीरा :15 लाख नकली नोट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
गुजरात

नकली नोट का मिला जखीरा :15 लाख नकली नोट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

भवानीमंडी। नकली नोट मामले में अहमदाबाद की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने गुजरात के गांधीनगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने मंदसौर जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के भवानीमंडी शहर के तीन व्यक्तियों से 15 लाख 32 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नोट मंदसौर जिले के भानपुरा कस्बे में रंगीन फोटो कॉपी मशीन से छापे गए थे। जानकारी के अनुसार भवानीमंडी निवासी सतीश जिनवार, पचपहाड़ निवासी अनिल कुमार रजत और नारायण खेड़ा निवासी कालूराम मेघवाल नकली नोट गुजरात के रामोल फ्लाई ओवर के पास जुआपुरा निवासी मैनुद्दीन सैयद को देने जा रहे थे। उसी वक्त पुलिस ने तीनों आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर हिरासत में ले लिया। आरोपी पुलिस हिरासत में है व फिलहाल अहमदाबाद पुलिस रिमांड में हैं।

मामले में भानपुरा टीआई रोहित कच्छावा ने बताया कि पूरी जानकारी अभी मिली नहीं है, परन्तु प्रारंभिक रूप से उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार नकली नोट छापने का मामला भानपुरा मुख्यालय का नहीं होकर तहसील भानपुरा के भैसोदामंडी एवं भवानीमंडी का है।

Search

Archives