Home » ये दिल आशिकाना फेम जिविधा शर्मा बोलीं, कास्टिंग काउच जैसे हालात और न कहने के चलते…
मनोरंजन

ये दिल आशिकाना फेम जिविधा शर्मा बोलीं, कास्टिंग काउच जैसे हालात और न कहने के चलते…

न्यूज डेस्क। ताल फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ नज़र आईं जिविधा शर्मा ने अपने छोटे से रोल से भी अलग पहचान बनाई थी। इसी की बदौलत उन्हें ये दिल आशिकाना मिली, जो हिट भी रही। मगर उसके बाद जीविधा पर्दे से गायब हो गईं। कहां चली गईं जीविधा? क्या हुआ अचानक कि सिल्वर जुबली फिल्म देने वाली लीड एक्ट्रेस यकायक इंडस्ट्री से गायब ही हो गईं? इन सारे सवालों के जवाब जीविधा ने बताया कि अजय देवगन और इमरान हासमी जैसे एक्टर्स की फिल्मों के लिए भी उन्हें कास्टिंग काउच जैसे हालात का सामना करना पड़ा। और ना कहने पर नतीजा ये हुआ कि फिल्में मिलनी बंद हो गईं.

फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ का अनुभव बहुत बड़ा था मेरे लिए। ये सिल्वर जुबली फिल्म रही। इसके बाद मैं उस दौर के लगभग हर डायरेक्टर से मिली। मैं बहुत ही हॉट प्रॉपर्टी बन गई थी उसके बाद। सबको मैं चाहिए थी, सबसे मिली मैं, सारे प्रोड्यूसर्स से, मैं नाम नहीं लूंगी उनके फिर मैंने एक तेलुगु फिल्म साइन की थी जू एनटीआर के साथ, मगर ‘ये दिल आशिकाना’ के हिट होने के बाद भी मेरी भागदौड़ चल रही थी काम पाने के लिए। आसान नहीं था। लोगों ने मुझसे कॉम्प्रमाइज़ करने को कहा। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। मैं अपनी इंटेग्रिटी के साथ ही काम करना चाहती थी। आप मुझसे चाहे जितनी देर काम करवा लो. मगर मैं कॉम्प्रमाइज़ नहीं करूंगी। बस यही मेरे करियर में बैरियर बन गया।

ताल’ में ऐश्वर्या राय की छोटी बहन का रोल किया था जीविधा ने, तब वो 11वीं क्लास में थीं। इस छोटी उम्र में जो हालात उनके सामने बने, उन्होंने जीविधा का मनोबल तोड़ दिया। इस बारे में जीविधा ने आगे कहा।

ये गुस्सा दिलाने वाला और दुःखद है। मैं नहीं कह रही हूं कि सही क्या है, गलत क्या है। पर सबको एक ही तराजू में रखते हो, ये गलत है। शुरू में एक-दो बार तो समझ नहीं आया कि कॉम्प्रमाइज़ करने का मतलब क्या है, पर जब मैं और लोगों से मिली, तो कुछ-कुछ ने तो बहुत ही अन-नैचरल फिजिकल होने की भी कोशिश की। मतलब बात करते हुए बहुत करीब आना, छूकर कहना कि आप बहुत सुंदर हैं। मैं आपको बहुत पसंद करता हूं। तब मुझे लगा कि कुछ तो ग़लत हो रहा है, ये सही नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। फिर एक के बाद एक प्रोजेक्ट मिलने ही बंद हो गए। अच्छे खासे प्रोजेक्ट आते, मगर हाथ से निकल जाते। क्योंकि मुझे ना कहना पड़ता था। कल्पना कीजिए कि ‘ये दिल आशिकाना’ के बाद भी मुझे ये सब फेस करना पड़ा। इतनी बड़ी और सक्सेसफुल सिल्वर जुबली फिल्म देने के बाद भी ये सब देखना पड़ा।

Search

Archives