Home » Swara Bhaskar haldi: कपल ने मनाई साथ हल्दी की रस्म, कोर्ट मैरिज के बाद अब लेंगे फेरे
Swara Bhaskar haldi
मनोरंजन

Swara Bhaskar haldi: कपल ने मनाई साथ हल्दी की रस्म, कोर्ट मैरिज के बाद अब लेंगे फेरे

Swara Bhaskar haldi
Source : Social Media

Swara Bhaskar haldi: अपने बेबाक अंदाज को लेकर सभी की बोलती बंद करने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सपा सांसद और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट फहाद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी स्वरा अब उनसे हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी करने वाली हैं। इसके चलते अब उनकी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इसमें कपल को हल्दी सेरेमनी मनाते हुए देखा जा सकता है, इन फोटोज में दोनों काफी मस्ती भरे अंदाज में एक दूसरे को जमकर हल्दी लगा रहे हैं।

Swara Bhaskar haldi देखिए–

Swara Bhaskar haldi
Source : Social Media

Swara Bhaskar haldi

हल्दी को किया सेलिब्रेट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

आपको बता दें कि अभिनेत्री स्वरा ने हल्दी की फोटो और वीडियो खुद अपने फैंस के साथ शेयर की हैं जिसमें ये कपल एक दूसरे को हल्दी लगाकर उसके रंग में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच दोनों के फैमिली मेंबर भी नजर आये, जो दूल्हा और दुल्हन के संग जमकर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें अभिनेत्री स्वरा ने हल्दी वाला गेटअप लिया हुआ है जिसमें उनके पूरे चेहरे और शरीर पर हल्दी लगी हुई दिख रही हैं। इस वीडियो में वो काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

दिल्ली में होगी ग्रैंड पार्टी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्री वेडिंग सेलिब्रेशंस के सारे इवेंट्स और रस्मों के बाद ये कपल हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक शादी करने वाला है जिसके बाद 16 मार्च को राजधानी दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन की प्लैनिंग की गई है. वहीं कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने की भी खबर सामने आ रही है हालांकि इंडस्ट्री से किसे न्योता भेजा गया है ये फिलहाल उसे रिवील नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि स्वरा इंडस्ट्री के जाने मानें चेहरों के साथ अपने कुछ खास करीबियों को भी इन्वाइट कर सकती हैं। इसमें एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम भी लिया जा रहा है।

पहले कर चुकी हैं कोर्ट मैरिज 

दरअसल पिछले महीने स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने कोर्ट मैरिज की थी इस शॉकिंग खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। जिसके बाद कपल ट्रॉल भी हो गया था। लिहाजा अब एक बार फिर इनकी शादी की खबर सभी को हैरान कर रही है।

Search

Archives