Entertainment: आमिर की बेटी आयरा खान के अगस्तु फाउंडेशन (Agastu Foundation) को सलमान खान ने सराहा है। उन्होंने आयरा के काम की तारीफ करते हुए उनके फाउंडेशन को प्रमोट किया। बता दें सलमान खान और आमीर खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। आयरा 2019 से लोगों की मेंटल हेल्थ सुधारने की दिशा में काम कर रही हैं। 2021 में उन्होंने अगस्तु फाउंडेशन की स्थापना की थी। ये काम उन्होंने अपने पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता की मदद से किया था।
Agastu Foundation
मेंटल हेल्थ पर काम करने के लिए इसलिए सोचा
आयरा ने मेंटल हेल्थ पर काम करने के बारे में इसलिए सोचा क्योंकि वो खुद भी लंबे समय तक डिप्रेशन में रह चुकी हैं। आयरा ने खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स के तलाक ने उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर डाला था। जब वो बड़ी हो रही थीं तो उनकी मेंटल हेल्थ काफी वीक हो गई थी। धीरे-धीरे उन्होंने इस पर काबू पाया और डिप्रेशन से बाहर निकलीं। आयरा ने एक इंटरव्यू में कहा था मैं अब देर रात तक नहीं जागती हूं। अगर मैं रात में ढंग से सो न पाऊं तो मैं दिनभर रोती हूं, मैं अगर दोस्तों के साथ हैंग आउट कर लूँ तो इमोशनली बहुत थक जाती हूं तो मैं इसे सीमित करने की कोशिश करती हूं। मुझे ये तय करना होता है कि मेरे लिए क्या जरूरी है।