Home » हंसल मेहता की फराज का ट्रेलर जारी, 3 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
Faraj Movie Trailer
मनोरंजन

हंसल मेहता की फराज का ट्रेलर जारी, 3 फरवरी को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म

Faraj Movie Trailer – फिल्ममेकर हंसल मेहता ने अपनी आगामी फिल्म फराज का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो 2016 के बांग्लादेश आतंकवादी हमलों पर आधारित है। इस फिल्म से शशि कपूर के पोते जहान कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म को अनुभव सिन्हा भी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म फराज 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म भूषण कुमार और मजाहिर मंदसौरवाला द्वारा निर्मित है।इस फिल्म में ढाका के होली आर्टिसन कैफे में हुए आतंकवादी हमले को दिखाया जाएगा, जिसने 1 जुलाई, 2016 को बांग्लादेश को हिलाकर रख दिया था। उग्रवादियों ने कैफे पर हमला कर डिनर कर रहे लोगों को 12 घंटे तक बंधक बनाए रखा और उसके बाद एक-एक कर कत्ल कर दिया। हमले में पांच उग्रवादियों समेत 29 लोगों की जान गई थी। इसमें आदित्य रावल, जूही बब्बर, आमिर अली, सचिन लालवानी, पल्लक लालवानी और रेशम साहनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Search

Archives