Home » शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह के घर EOW का छापा, देर शाम न्यायालय में किया जाएगा पेश
दुर्ग-भिलाई

शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह के घर EOW का छापा, देर शाम न्यायालय में किया जाएगा पेश

दुर्गचर्चित शराब घोटाला मामले में पुलिस रिमांड पर चल रहे शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर पर ईओडब्ल्यू की छापे की कार्यवाही जारी है। ईओडब्ल्यू के एक दर्जन से अधिक अधिकारी त्रिलोक सिंह पप्पू ढिल्लन के निवास नेहरू नगर में पहुंचे और कस्टडी में लेकर उनके घर पर आए हुए हैं।

पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने जब घर पर छापा मारा था उस समय त्रिलोक सिंह ढिल्लन घर से गायब थे । छापे की कार्रवाई के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य भी बरामद हुए तो वहीं बहुत से अलमीरा सील कर दिए गए थे, जिसके बाद आज पुलिस कस्टडी में त्रिलोक सिंह ढिल्लन को लेकर ईओडब्ल्यू के अधिकारी उनके नेहरू नगर स्थित बंगले पर पहुंचे और इस समय बंगले के अंदर कार्यवाही जारी है। बंगले के सभी गेटों पर सुरक्षा के तौर पर पुलिसकर्मी तैनात हैं।

त्रिलोक सिंह ढिल्लन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है । देर शाम त्रिलोक सिंह ढिल्लन को न्यायालय में पेश किया जाएगा। छापे की कार्रवाई में क्या-क्या हासिल हुआ है, इस संबंध में  EOW के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

Search

Archives