Home » स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद बॉम्ब स्क्वाड ने कहा- कुछ संदिग्ध नहीं मिला, सूचना निकली फर्जी
दिल्ली-एनसीआर

स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद बॉम्ब स्क्वाड ने कहा- कुछ संदिग्ध नहीं मिला, सूचना निकली फर्जी

नई दिल्ली।  दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा मौके पर पहुंच गई। वहीं, स्कूल प्रशासन ने स्कूल परिसर में बारीकी से जांच करने के बाद ईमेल के माध्यम से मिली धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि वेंकटेश्वर पब्लिक स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया।

मिली जानकार के दिल्ली पुलिस को सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर बम की धमकी वाले ईमले के बारे में कॉल आई थी। इसके बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) की एक टीम तत्काल स्कूल पहुंच गई। एक अधिकारी के अनुसार पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और DFS कर्मियों ने स्कूल के पूरे परिसर में गहनता के साथ कई बार जांच की।  स्कूल के अंदर कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बॉम्ब स्क्वाड ने कहा कि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। सूचना फर्जी थी

पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है और पता लगा रही है कि यह फर्जी ईमेल किसने किया। बता दें इससे एक दिन पहले दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी कि प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट हुआ था जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल पुलिस जांच कार्रवाई कर रही है।

Search

Archives