‘मास्टरशेफ इंडिया 2023’ की फाइनलिस्ट उर्मिला जमनादास आशेर ‘गुज्जू बेन’ का सोमवार 7 अप्रैल को मुंबई में 79 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार देर रात उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के जरिए उनके निधन की खबर की पुष्टि की गई। शो के दौरान वह अपनी पाक कला, प्रेरक कहानी और जुनून की वजह से घर-घर मशहूर हो गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार की सुबह मरीन लाइन्स के चंदन वाडी में किया गया।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी जानकारी- उर्मिला जमनादास आशेर ‘गुज्जू बेन’ के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था, ‘गहरे दुख के साथ, हम श्रीमती उर्मिला जमनादास आशेर के निधन की खबर साझा करते हैं, जिन्हें दुनिया प्यार से गुज्जू बेन या ‘बा’ के नाम से जानती थी। 7 अप्रैल को 79 साल की उम्र में, वह साहस, खुशी और देर से खिलने वाले सपनों का प्रतीक बन गईं। उन्होंने हमें याद दिलाया कि शुरुआत करने, मुस्कुराने और प्रेरित करने में कभी देर नहीं होती। उनकी रसोई से लेकर आपके दिलों तक उनकी गर्मजोशी, हंसी और ज्ञान ने जीवन बदल दिया।’ पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद ‘मास्टरशेफ इंडिया’ के कई प्रतियोगियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।