Home » छह माह के भीतर 12 वारदात: चेन स्नेचिंग की मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार व चोरी की बाइक जप्त
दिल्ली-एनसीआर

छह माह के भीतर 12 वारदात: चेन स्नेचिंग की मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार व चोरी की बाइक जप्त

गुरुग्राम। सीआईए डीएलएफ फेज 4 की टीम ने सेक्टर 40 व आसपास के थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध हथियार व चोरी की बाइक को जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी कपला गिरोह से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस ने जिन वारदातों का खुलासा किया है उसमें ईस्ट जोन के थानों में छह माह के भीतर 12 वारदात शामिल है। पुलिस टीम आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

सीआईए प्रभारी डीएलएफ फेस 4 इंस्पेक्टर संदीप की टीम को सूचना मिली थी कि स्नेचिंग गिरोह के सदस्य शीतला माता मंदिर के पास छिपे हैं। पुलिस टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए राहुल उर्फ सिद्धार्थ उर्फ कपाला और दीपू कुमार को दबोचा। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुआ।

सेक्टर 50 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों कपाला गिरोह के सदस्य हैं और इनके गिरोह में कुल 4 सदस्य हैं। यह नशा करने व आदतन अपराधी हैं। नशे की पूर्ति के लिए ये चोरी व छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते थे।

Search

Archives